Jammu and Kashmir: धार्मिक यात्री बस पर आतंकी हमला, राजस्थान के चार लोगों की मौत, सीएम ने ली जानकारी
- byShiv
- 10 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर में एक धार्मिक यात्री बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया और इस बस में सवार 9 लोगों की मौत हो चुकी हैं और लगभग 35 लोग घायल बताए जा रहे है। इस आतंकी हमले में राजस्थान के चार लोगों की मौत हो गई हैं जबकि, एक घायल है। मरने वालों में राजेंद्र प्रसाद सैनी, ममता सैनी, पूजा सैनी और एक 2 साल का बच्चा लिवांश शामिल है। वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो घायलों में पवन सैनी शामिल है।
गए थे वेष्णों देवी के दर्शनों को
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान के चौमू से 5 लोग वैष्णो माता के दर्शन के लिए गए थे। राजेंद्र प्रसाद सैनी पुत्र हनुमान सहाय सैनी, ममता देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद सैनी, पवन कुमार सैनी पुत्र रामलाल सैनी, पूजा सैनी पत्नी पवन कुमार सैनी और लिवांश किट्टू पुत्र पवन सैनी वैष्णो माता का दर्शन करने गए थे।
यात्री बस पर आतंकी हमला
खबरों की माने तो जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को आंतकी हमले के बाद एक बस खाई में गिर गई। बस में सवार सभी तीर्थयात्री जम्मू-कश्मीर के रियासी में शिव खोड़ी मंदिर से कटरा के लिए जा रहे थे। ऐसे में आतंकियों ने घात लगाकर बस पर फायरिंग कर दी। इससे ड्राइवर बस पर संतुलन खो बैठा और बस खाई में चली गई। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 35 से अधिक लोग घायल है। इधर राजस्थान के चार लोगों की मौत के मामले में सीएम भजनलाल शर्मा ने भी संज्ञान लिया और वो लगातार अपडेट ले रहे है।
pc- amar ujala,ndtv raj