Jammu Kashmir: नई सरकार के गठन के बाद जम्मू कश्मीर में पहला बड़ा आतंकी हमला, सात लोगों की मौत, चार लोग घायल
- byShiv sharma
- 21 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद पहला बड़ा आतंकी हमला सामने आ चुका है। गांदरबल के सोनमर्ग इलाके के गुंड इलाके में जेड-मोड सुरंग के कैंपसाइट के पास आतंकी हमले की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस आतंकवादी हमले में बडगाम के नयिदगाम के डॉक्टर शाहनवाज समेत सात लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग बुरी तरह से घायल हैं। बता दंे कि मारे गए लोगों में अधिकतर लोग दूसरे राज्य के है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस आतंकी हमले में दो आतंकवादी शामिल थे।
क्या बता रहे अधिकारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में सुरंग का निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के शिविर में रह रहे मजदूरों पर गोलीबारी की। घटना की सूचना मिलते ही हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जानकारी ते मुताबिक आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन दि रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली है. टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा की ही एक शाखा है।
गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा?
वहीं हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला घृणित कृत्य है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षाबलों की ओर से कठोर जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आगे लिखा, इस अत्यंत दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।
pc- one india hindi,news18, bjp.org