News
Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला बने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री, सुरिंदर चौधरी नेे ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
- byShiv sharma
- 16 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पहली सरकार का आज शपथ ग्रहण समारोह हो गया है। उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उमर अब्दुल्ला और अन्य मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शपथ दिलाई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उमर अब्दुल्ला के साथ 5 मंत्रियों ने शपथ ली हैं। सुरिंदर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं सकीना इट्टु, सतीश शर्मा, जावेद अहमद, डार जावेद राणा ने मंत्री पद की शपथ ली हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव कराए गए थे। जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुए थे जबकि 8 अक्टूबर को नतीजे आए थे। शपथ ग्रहण में कई दिग्गज नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था।
pc- jagran