Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला ने सीएम बनते ही निकाला पहला आदेश, जानकर प्रदेश की जनता भी हो जाएगी खुश
- byShiv sharma
- 17 Oct, 2024
By shiv sharma
इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर के नए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को शपथ ग्रहण कर ली हैं और इसके साथ ही उन्होंने काम काज भी संभाल लिया है। बता दें कि उनके साथ पांच मंत्रियों ने और शपथ ग्रहण की है। हालांकि गठबंधन में रही कांग्रेस सरकार से बाहर रही है। उसने अपने किसी भी विधायक के लिए मंत्री पद नहीं मांगा है। वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उमर अब्दुल्ला ने अपने पहले फैसले के रूप में पुलिस को बड़ा दिशा निर्देश दिया है।
क्या हैं पहला आदेश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने अपने आदेश में कहा कि जब वो सड़क मार्ग से यात्रा करें तो उनके लिए किसी भी तरह का ग्रीन कॉरिडोर नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी यात्रा के दौरान ट्रैफिक को भी नहीं रोका जाना चाहिए। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसा करने से आम लोगों को परेशानी होती है। उमर अब्दुल्ला ने दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, मैंने जम्मू-कश्मीर के डीजी से बात की है कि जब मैं सड़क से कहीं भी जाऊं, तो ग्रीन कॉरिडोर या यातायात रोकने की कोई आवश्यकता नहीं है। मैंने उन्हें जन सामान्य की असुविधा को कम करने के लिए निर्देशित किया है।
डिप्टी सीएम बने सुरिंदर चौधरी
बता दें कि बुधवार को उमर अब्दुल्ला ने सीएम पद की शपथ ली है और उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के पहले सीएम बन गये हैं। उनके साथ ही 5 और विधायकों ने भी कैबिनेट की शपथ ली है। सुरिंदर चौधरी, नेशनल कांफ्रेंस से नौशेरा विधायक हैं और उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है।
pc- jagran