Jammu Kashmir: 6 सालों के बाद जम्मू कश्मीर से हटा राष्ट्रपति शासन, नई सरकार के गठन की प्रक्रिया में आई तेजी
- byShiv sharma
- 14 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही अब जम्मू कश्मीर में सरकार गठन की प्रक्रिया में तेजी आ चुकी है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में नयी सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया। बता दें की 6 वर्षों के बाद राष्ट्रपति शासन को हटाया गया है।
अधिसूचना हुई जारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक राजपत्र अधिसूचना जारी की हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद जून 2017 से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन जारी हुआ था। रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना में कहा गया है, जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के संबंध में 31 अक्टूबर 2019 का आदेश, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 54 के तहत मुख्यमंत्री की नियुक्ति से तुरंत पहले निरस्त किया जाता है।
हाल ही हुए हैं चुनाव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हाल ही में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की हैं। बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें गठबंधन का नेता चुना गया है। पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख - के रूप में विभाजित किए जाने के बाद 31 अक्टूबर 2019 को जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।
pc- aaj tak