JD Vance Jaipur: देश के सबसे महंगे होटल में रूके हैं अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस, रह चुका हैं एक शाही महल, एक रात का किराया सुन रह जाएंगे दंग

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और परिवार के साथ जयपुर में हैं। आज उन्होंने आमेर किले का भ्रमण किया है। वेंस जयपुर में  परिवार के साथ भारत के शाही महल रहे रामबाग पैलेस में ठहरे हुए है जो अब एक आलिशान होटल में तब्दील कर दिया गया है। बात करें इस होटल की तो रामबाग पैलेस जो कभी एक शाही महल हुआ करता था, उसका निर्माण 1835 में किया गया था। अब यह एक शानदार होटल बन चुका है, जहां मेहमानों को भारतीय संस्कृति और मेहमाननवाजी का खास अनुभव मिलता है।

मिलता हैं खास ट्रीटमेंट
रामबाग पैलेस महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय और उनकी रानी महारानी गायत्री देवी का निवास स्थान हुआ करता था। इस महल में आज भी वो शाही ठाठ-बाट और रॉयल अंदाज देखने को मिलता है, जो कभी राजाओं और रानियों के लिए हुआ करता था। 47 एकड़ में फैले इसके खूबसूरत बाग-बगिचे, खुले बरामदे और शानदार कमरे इसकी ऐतिहासिक विरासत को आज भी जिंदा रखते हैं।

मिला हैं खास सुइट
खबरों में बताया जा रहा है, वेंस परिवार रामबाग पैलेस के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरा हुआ है। ये कमरा इस ऐतिहासिक होटल का सबसे महंगा कमरा है। करीब 1,798 वर्ग फीट में फैला यह सुइट खासतौर पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के परिवार की तस्वीरों और फ्रेश फूलों से सजाया गया है। इस आलीशान सुइट में एक रात ठहरने का खर्च करीबन 16 लाख बताया जा रहा है।

pc- asianetnews.com, navbharat