Jharkhand: हेमंत सोरेन तीसरी बार बने झारखंड के सीएम, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

इंटरनेट डेस्क। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने जेल से छूटने के कुछ ही घंटों के बाद एक बार फिर से झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। जब ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था तो उन्होंने पद स इस्तीफा देकर चंपई सोरेन को सीएम बनाया था और अब कुछ ही घंटों के बाद हेमंत सोरेन फिर से सीएम बन गए है। उन्हें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शपथ दिलाई।

तीसरी बार ली शपथ 
बता दें की हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के सीएम बने है। शपथ ग्रहण के दौरान उनके पिता शिबू सोरेन भी मौजूद थे। राज्यपाल के बुलावे पर हेमंत सोरेन इंडियाश् गठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ गुरुवार दोपहर राजभवन पहुंचे, जहां उन्हें औपचारिक नियुक्ति पत्र सौंपकर सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया। इसके पहले झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने बुधवार शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंपा था।

कब कब रहे सीएम
बता दें की यह तीसरी बार है जब हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ ले चुके है।। सबसे पहली बार वह 2013 में सीएम बने थे। इसके बाद 2019 में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और वे दूसरी बार सीएम बने थे। हेमंत सोरेन झारखंड में सीएम पद की शपथ लेने वाले तीसरे नेता होंगे। इसके पहले उनके पिता शिबू सोरेन और भाजपा के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं। बता दें की हेमंत सोरेन को इसी साल जनवरी में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

pc- news18,aaj tak,jansatta