Jharkhand: दो मालगाड़ियों में हुई टक्कर, 3 लोगों की मौत, चार लोग बताएं जा रहे घायल

इंटरनेट डेस्क। झारखंड में आज एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। इस घटना के बाद तीन लोगों की मौत खबर भी सामने आ रही है। बताया जा रहा हैं कि दो मालगाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है। हादसे के बाद आग लगने की भी खबर है। अब तक ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो झारखंड के साहेबगंज जिले में मंगलवार तड़के दो मालगाड़ियों के बीच हुई टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, बिजली कंपनी एनटीपीसी की ओर से संचालित दो ट्रेनों के बीच टक्कर बरहेट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह के पास सुबह करीब तीन बजे हुई।

जिस ट्रैक पर यह दुर्घटना हुई, वह भी एनटीपीसी के स्वामित्व में है और इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से इसके बिजली संयंत्रों में कोयला परिवहन के लिए किया जाता है। जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह 3.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई, इसके बाद आग लग गई।

pc- etv bharat