Job and Education
JHC Bharti 2024: क्लर्क और असिस्टेंट के पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन, जान ले लास्ट तारीख
- byEditor
- 09 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। झारखंड हाईकोर्ट में कई पदों पर भर्ती निकली है। ऐसे में आप भी चाहे तो आवेदन कर सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरू होने की तिथि 10 अप्रैल 2024
आवेदन कि लास्ट डेट 9 मई 2024
कुल पदों की संख्या- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 410 पद भरे जाएंगे
पदों का नाम- क्लर्क और असिस्टेंट
योग्यता- आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडेडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो
एज लिमिट - 27 से 40 साल
सेलेक्शन - परीक्षा से होगा
सैलेरी- महीने के 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये तक
आवेदन कैसे करें‘-ऑनलाइन
pc- www.instarem.com