J&K Assembly Elections: भाजपा ने जारी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जम्मू कश्मीर में ये नेता करेंगे प्रचार
- byShiv
- 27 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी पूरी है। चुनाव आयोग ने तीन चरणों में चुनाव करवाने की घोषणा कर दी है और इसके साथ ही प्रत्याशियों की घोषणा भी होने लगी है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव में पूरी तरह से तैयार है। बीजेपी ने पहले चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। यह सभी नेता जम्मू कश्मीर में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

कौन कौन हैं स्टार प्रचारक
सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नडडा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री सुनील शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम शामिल हैं। वैसे बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश के किसी राज्य में चुनाव होता है तो उन्हें स्टार प्रचारक की लिस्ट में जरूर शामिल किया जाता है।

भाजपा ने जारी की लिस्ट
इसके साथ ही भाजपा ने पहले चरण के चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर दी है। पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के 16 विधानसभा क्षेत्रों और जम्मू क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। पार्टी द्वारा जारी की गई पहली सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं, और दूसरी सूची में एक उम्मीदवार का नाम जोड़ा गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर, और तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी।
pc- bhaskar, hindustan,amar ujala