JOB NEWS 2024: आप भी कर दें इस जॉब के लिए आवेदन, मिलेगी लाखों में सैलेरी

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर कुछ बढ़िया सी जॉब सर्च कर रहे हैं और चाहते हैंं की आपको अच्छा पैसा मिले तो राजस्थान में असिस्टेंट इंजीनियर के 1000 से अधिक पदों पर आवेदन मांगे गए हैं जिसके लिए 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद -1014
भर्ती निकाय- राजस्थान लोक सेवा आयोग 
योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई या बीटेक डिग्री
उम्र सीमा- 21 से 40 वर्ष
आवेदन प्रक्रिय- ऑनलाइन कर सकते हैं
चयन - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और इंटरव्यू।
वेतन-
पहले दो साल-36,000 प्रतिमाह
प्रोबेशन के बाद-56,000 प्रतिमाह
ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in देख सकते हैं

PC- peoplematters.in