job news 2025: इंजीनियर्स सहित कई पदों पर निकली हैं भर्ती, आवेदन की यह रही लास्ट डेट

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर नौकरी की तलाश में हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की हाने वाली है। जी हां टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से इंजीनियर्स/ एग्जीक्यूटिव और जूनियर ऑफिस ट्रेनी समेत अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है।  
पदों का नाम-  इंजीनियर्स/ एग्जीक्यूटिव और जूनियर ऑफिस ट्रेनी समेत अन्य पद
पद-   आधिकारिक वेबसाइट से पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है। 
आवेदन करने की अन्तिम तारीख-14 मार्च, 2025
सैलेरी - पदों के अनुसार होगी
आवेदन- ऑनलाइन कर सकते हैं
ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट thdc.co.in देख सकते हैं

pc- didlake.org