Job News: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली हैं कई पदों पर भर्ती, कर सकते हैं आप भी आवेदन
- byShiv sharma
- 12 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर अच्छी जॉब की तलाश में हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े ही काम की है। बता दें की बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कइ्र पदों पर भर्ती निकली है। इन भर्तियों के लिए आप भी अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें- ऑफलाइन
पदों का नाम‘- मैनेजर, सीनियर मैनेजर, चीफ मैनेजर डिप्टी जनरल मैनेजर
क्या है लास्ट डेट- 26 जुलाई 2024
कुल दपों की संख्या‘- 195 पद
कौन कर सकता है अप्लाई- मास्टर, बैचलर, सीए, सीएमए, सीएफए, बीई, बीटेक, लॉ आदि किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं
आयु सीमा- पदों के अनुसार हैं
अप्लाई कैसे करे- इन पदों का डिटेल जानने के लिए आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in. पर जा सकते हैं।
एप्लीकेशन स्पीड पोस्ट से ही भेजें- ऐसा करने के लिए पता ये है - जनरल मैनेजर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचआरएम विभाग, हेड ऑफिस, ‘लोक मंगल’ 1501, शिवाजी नगर, पुणे - 411005
pc- stock.adobe.com