Jokes: एक डाक्टर की बीवी का अपेंडिक्स का ऑपरेशन था, डाक्टर ने खुद ही ऑपरेशन करने का फैसला किया, उसने दो लेडी डाक्टरों को सहयोग के लिये बुला लिया, पढ़ें आगे..
- byvarsha
- 26 May, 2025

Joke 1:
लड़का – शादी करले मुझसे …!
लड़की – क्यूँ ??
लड़का – मेरे पापा गाँव के सबसे बड़े आदमी हैं …
शादी के बाद लड़की को पता चला कि
लड़के का बाप 105 साल का है* !
Joke 2:
सुन्दर शब्द जो
एक दुकान पर बोर्ड लगा हुआ था. जिस पर लिखा था
“ग्राहक हमारे भगवान है..और भगवान को हम उधार
दे इतनी हमारी औकात नही”

Joke 3:
सोनू ने गर्लफ्रेंड से पूछा: तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो?
गर्लफ्रेंड: मेरे पापा चीन के थे।
सोनू: तुमने कभी मिलवाया नहीं?
गर्लफ्रेंड: वो अब इस दुनिया में नहीं हैं
सोनू: हां, चाइनीज माल ज्यादा दिन तक टिकता भी कहां है…
Joke 4:
एक डाक्टर की बीवी का अपेंडिक्स का ऑपरेशन था.
डाक्टर ने खुद ही ऑपरेशन करने का फैसला किया.
उसने दो लेडी डाक्टरों को सहयोग के लिये बुला लिया.
साथ में दो नर्सें भी थीं.
डाक्टर ने बेहोशी की दवा दी लेकिन बीवी बेहोश नहीं हुई.
फिर उसने बेहोशी का इंजेक्शन लगाया.
फिर भी उसकी बीवी को कोई असर नहीं हुआ.
तब डाक्टर ने तेज क्लोरोफॉर्म सुंघाने का फैसला किया
तो डाक्टर की बीवी बोली, “तुम कुछ भी कर लो, जब तक तुम्हारे
साथ ये चुड़ैलें रहेंगी मैं बेहोश होने वाली नहीं!”

Joke 5:
पत्नी बर्तन धो रही थी मदद के लिए अपने पति को पुकारती है…
लेकिन कोई जवाब नहीं आता… वो जाकर देखती है तो बेचारा पति थका हारा मेज पर फाइलों के ऊपर सर रखकर
सो रहा होता है.
पत्नी प्यार से गाल पे हाथ फेरती है और फिर
बर्तनों में से बेलन उठाकर जोर से पीठ पर दे मारा.
पति हड़बड़ाके उठा बोला -क्या हुआ, इतनी जोर से क्यों मारा ?
पत्नी उसको फोन दिखाती है ,जिस पर लिखा था
“Last seen on whatsapp 1 minute ago