Jokes: रात के 2:30 बजे चाची का mobile बजा, चाचा अचानक से उठा, और देखा तो, मोबाईल में एक मेसेज था “Beautiful” पढ़ें आगे

Joke 1:

एक टी.वी. रीपोर्टर ने जख्म़ी आदमी से पूछा – “जब बॉम्ब गिरा तो क्या वो जोर से गिरा था ?”

जख़्मी आदमी (गुस्से में) – नहीं बे साले,

वो तो रेंगता हुआ मेरे पास आया था ।

और शर्मा कर बोला –

.

.

धममममम्…..

Joke 2:

पति होटेल के रुम में से होटल मेनेजर को फोन करता है –

“प्लीज, जल्दी आओ, मेरी पत्नी से मेरा झगड़ा हुआ है, और वो बोल रही है कि, वो होटेल की खिड़की से कूद जायेगी…”

मेनेजर – “सोरी, सर पर ये आपका personal issue है ।”

पति – अबे साले, खिड़की नहीं खुल रही है । ये maintenance issue है ।

Joke 3:

रात के 2:30 बजे चाची का mobile बजा…

चाचा अचानक से उठा, और देखा तो, मोबाईल में एक मेसेज था “Beautiful”

चाचा ने गुस्से में तुरंत चाची को उठाया और पूछा – “ये क्या है ? तुम्हें Beautiful का मेसेज किसने भेजा है ?”

चाची भी चकरा गयी कि, अब 55 की उम्र में beautiful कौन कहेगा भला ?

जब उसने मोबाईल हाथ में लिया तो झल्लाकर चाचा से बोली –

“चश्मा लगाकर मोबाईल उठाया करो
Beautiful नहीं…
Battery full लिखा है….”

Joke 4:

पति – “हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहा दम था…

मेरी कश्ती ही वहाँ डूबी, जहाँ पानी कम था…”

किचन में से पत्नी का जवाब आया –

“तूम तो हो ही गधे, तुम्हारें भेजे में गोबर बम था…

वहाँ कश्ती लेकर गये ही क्यों,

जहाँ पानी कम था…”

Joke 5:

शादी में

2 प्लेट पनीर चील्ली,

3 प्लेट पुलाव,

5 ग्लास बासुंदी,

10-12 गुलाब जामुन…

ठूसने के बाद लड़का घर आकर – “मम्मी, पेट में दर्द हो रहा है ।”

.

.

मम्मी – “नजर लग गयी लगता है ।”