Jokes: भाभी :- भैया लंबे-लंबे खीरे दिखाइए, सब्जी वाला :- ये लीजिए भाभी जी, भाभी :- भैया, इससे और लंबे-लंबे खीरे दिखाइए.. पढ़ें आगे

Joke 1:

लड़की - हे भगवान! किसी समझदार
लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो
भगवान बोले - अगर समझदार होगा तो वो
इस सब लफड़ो में पड़ेगा ही नहीं, जा बेटी घर जा

Joke 2:

टीचर - डेट और तारिख में क्या अंतर है ?
सारी क्लास चुप
गप्पू - सर, डेट में गर्लफ्रेंड के साथ जाते है
और तारिख में वकील के साथ !

Joke 3:

दो लड़कियां बस में सीट के लड़ रही

कंडक्टर – अरे क्यों लड़ रही हो

जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए

फिर क्या, पुरे रास्ते दोनों खड़ी ही रही.....

Joke 4:

डॉक्टर - आपके ये दोनों दांत कैसे टूट गए ?
मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी | 
डॉक्टर - अरे, तो खाने से इंकार कर देते | 
मरीज - अरे डॉक्टर साहब, वही तो किया था मैंने !!

Joke 5:

भाभी :- भैया लंबे-लंबे खीरे दिखाइए ।

सब्जी वाला :- ये लीजिए भाभी जी ।

भाभी :- भैया, इससे और लंबे-लंबे खीरे दिखाइए ।

भाभी :- अरे नहीं भैया और लंबे लंबे खीरे दिखाइए ।

सब्जी वाला :- भाभी खीरे लंबे हो या छोटे, खाना हि तो है, ले लीजिए ।

भाभी :- अरे भैया हमारे यहां खीरे कोई नहीं खाता है।