
प्रेमिका- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
प्रेमी- हाँ।
प्रेमिका- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह
ही नहीं है।
प्रेमी- प्यार करने वाले किसी की
परवाह नहीं करते।
एक आदमी
रविवार को डॉक्टर के पास गया
आदमी: डॉक्टर साहेब मेरी पत्नी मुझे
कुछ समझती ही नही है
हर समय चिडचिड करती रहती है।
मेरी ज़रा भी नही सुनती
क्या आप उसे शांत कर सकते है?
डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान
होता तो क्या
मैं रविवार को क्लिनिक खोल कर
बैठा होता।