Jokes: पड़ोसी: कैसे हो भाई ? मोनू: बढ़िया.. पड़ोसी: क्या कर रहे हो ? मोनू: मैगी खा रहा हूँ.. पढ़ें आगे..

Joke 1:

बंटी क्रिकेट खेल कर घर आया !!!

पापा : कितने रन बनाये ???

बंटी : ट्रिपल सेंचुरी होने में 299 रन बाकी रह गये थे बस ....

हरामियों ने आउट कर दिया !!!

Joke 2:

एक औरत साड़ी की दुकान पर

साड़ी लेने गयी....

दूकानदार : बताइये मैडम जी,

आपको कैसी साड़ी दिखाऊं ?

औरत : मेरी सास, जेठानी, नन्द,

पड़ोसन सब देख के जल जाये

ऐसी साड़ी दिखाओ मुझे !!

Joke 3:

लाला : डॉक्टर साहब आपने

पर्ची के पीछे जो दवाई

लिखी है !

वो दवाई पूरे शहर में

कही भी नही मिल रही है...

डॉक्टर : अबे होशियार चंद,

वो तो मै अपना पैन

चलाकर चेक कर रहा था !!एक लड़की टीवी खरीदने के लिए

टीवी के दूकान पर गयी

लड़की: ये टीवी कितने का है ??

दुकानदार : 5000 रूपये का....

लड़की : ऐसा क्या ख़ास है इस टीवी में

जो इतना महंगा है ?

दुकानदार : ये टीवी लाइट जाने के बाद

अपने आप ही बंद ही जाती है....

लड़की : ओह माई गोड, फिर तो

इसे जल्दी से पैक कर दो !!!
 

Joke 4:

एक छोटी प्यारी सी बच्ची एक दूकानदार से बोली .......

जब मैं बड़ी हो जाऊँगी तो आप ....

अपने बेटे की शादी मुझसे करवाओगे क्या ???

दूकानदार मुस्कुराते हुए बोला .....

हाँ, जरूर करवाऊंगा ......

फिर बच्ची बोली ....... तो फिर चलो अपनी होने वाली बहु को एक बड़ी वाली डेरी मिल्क दो !!!!

Joke 5:

पड़ोसी: कैसे हो भाई ?
मोनू: बढ़िया..
पड़ोसी: क्या कर रहे हो ?
मोनू: मैगी खा रहा हूँ..
पड़ोसी: इतनी मैगी नहीं खाते..
मोनू: तुम्हे पता है,
मेरे दादा जी 102 साल जिए थे..
पड़ोसी: वो, मैगी खाते थे क्या ?
मोनू: नहीं, अपने काम से 
काम रखते थे...