Jokes: आधी रात को बेडरूम का टेलिफोन बजा, हसबैंड (वाइफ से)- कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना मैं घर पर नहीं हूं, वाइफ(फोन उठाकर)- “मेरे पति घर पर ही हैं” कहकर फोन काट दिया, पढ़ें आगे..

Joke 1:

अदालत में दो वकीलों की आपस में बहस हो गयी.

पहला वकील- तुम से बड़ा गधा मैंने आज तक नहीं देखा

दूसरा वकील- मैंने भी आज तक तुमसे बड़ा गधा नहीं देखा

इस पर जज ने मेज पर हथौङा मारते हुए

कहा, “आप दोनों ये भूल रहे हैं कि मैं भी यहां पर बैठा हुआ हूं”

Joke 2:

आधी रात को बेडरूम का टेलिफोन बजा.

हस्बैंड(वाइफ से)- कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना मैं घर पर नहीं हूं

वाइफ(फोन उठाकर)- “मेरे पति घर पर ही हैं” कहकर फोन काट दिया


हस्बैंड(चिढ़ते हुए)- मैंने कहा था न कोई मेरे बारे में पूछे तो कहना मैं घर पर नहीं हूं


वाइफ(तिलमिलाते हुए)- शांत रहो, हर बार जरूरी नहीं कि तुम्हारा ही फोन हो

Joke 3:

एक शराबी अपना एक पैर फुटपाथ पर और एक सड़क पर

रखकर टेढ़ा-मेढ़ा चल रहा था.

एक पुलिसवाला यह देखकर बोला, “इतनी शराब क्यों पी जो ऐसे चल रहे हो?”

शराबी जल्दी से सीधा होकर बोला, “धन्यवाद, जो आपने बता दिया कि

मैंने पी रखी है…वरना मैं तो समझ रहा था कि मैं लंगड़ा हो गया हूं”

Joke 4:

एक बच्चा सिर जमीन पर और पैर ऊपर करके

सीधा खड़ा था…

मां- तू पैर ऊपर करके उल्टा क्यों हो गया है?

बच्चा- मां मैंने अभी-अभी सिरदर्द की गोली खायी है,

कहीं पेट में ना चली जाए इसलिए

Joke 5:

हर भारतीय पत्नी अपने पति को ये उलाहना जरूर देती है.....
" शुक्र करो कि मेरी जैसी सीधी-सादी पल्ले पड़ी है....
कोई तेज-तर्रार मिलती ना..
अक्कल ठिकाने आ जाती"
इसके बाद पति बेचारा पूरा दिन इसी डरावनी कल्पना में निकाल देता है कि अगर
ये सीधी-सादी
है तो फिर तेज-तर्रार कैसी होती होगी..!!