Jokes: प्राइवेट जॉब करते बीमार पति से उसकी बीवी बोली, “इस बार किसी जानवर के डाक्टर को दिखाओ, तभी आप ठीक होगे” पति ने पूछा- वो क्यों? पढ़ें आगे...


Joke 1:

पुलिसवाला अपने बेटे से (गुस्से में)- इतने कम नंबर क्यों आये?

आज से तेरा टीवी देखना, खेलना सब बंद

बेटा-  पापा ये लो 100 रुपये और बात को यहीं ख़त्म करो

दे चप्पल..दे जूते

Joke 2:

एक बाप अपने बेटे की शरारतों से बहुत परेशान था.

उसका बेटा हमेशा कम्प्यूटर पर गेम्स खेलता रहता था.

एक दिन पढ़ाई व होमवर्क करने के लिए उसे प्रेरित करते

हुए उसके बाप ने कहा…

बाप- जब अब्राहम लिंकन तुम्हारी उम्र के थे

तो वो लकड़ियों की आग जलाकर उसके सामने पढ़ाई किया करते थे.

बच्चे ने जवाब दिया- पर जब लिंकन आपकी उम्र के थे

तो यूनाईटेड स्टेटस के राष्ट्रपति थे

Joke 3:

एक फैक्ट्री में उसके मालिक ने अपने कर्मचारियों को

प्रेरणा देने के लिए दीवारों पर जगह-जगह ‘काल करे सो आज कर,

आज करे सो अब’ लिखवा दिया.

एक हफ्ते बाद जब उसने मैनेजर से इस प्रेरक वाक्य के

असर के बारे में पूछा तो मैनेजर ने

बताया, “बहुत असर हुआ है सर…एकाउन्टेंट पांच लाख रुपये लेकर भाग गया है,

जूनियर मैनेजर महिला सेक्रेटरी को लेकर चम्पत हो गया है,

Joke 4:

पापा- रुम में इतना धुंआ क्यों है?

पप्पू- पापा वो तो मच्छर के लिये जलाया है

पापा- पर बदबू तो सिगरेट जैसी आ रही है

पप्पू- हां, वो मोर्टिन नहीं था तो सोचा सिगरेट ही जला लूं.

वो भी तो जानलेवा होती है.

दे चप्पल…दे थप्पड़

Joke 5:

प्राइवेट जॉब करते बीमार पति से उसकी बीवी बोली, “इस बार किसी जानवर

के डाक्टर को दिखाओ, तभी आप ठीक होगे”

पति ने पूछा- वो क्यों?

बीवी-

1) रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो

2) घोड़े की तरह भाग कर ड्यूटी चले जाते हो

3) गधे की तरह दिन भर काम करते हो

4) लोमड़ी की तरह इधर-उधर से इनफार्मेशन बटोरते हो

5) बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो

6) घर आकर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो

7) और फिर भैंस की तरह खाकर सो जाते हो

इंसानों का डाक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा?!!!