Jokes: पत्नी (अपने पति से) - ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो, पति- नहीं मुझे बुखार नहीं है, पत्नी- तो डाइजीन ले लो, पढ़ें आगे
- byvarsha
- 17 Oct, 2025

Joke 1:
स्कूल टीचर: बिजली कहां से आती है?
स्टुडेन्ट: मामा के घर से ।
स्कूल टीचर: वो कैसे ?
स्टुडेन्ट: क्योकि जब भी बिजली जाती है,
पापा कहते है सालों ने फिर काट दी।
स्कूल टीचर: काल कितने प्रकार के होते है?
स्टुडेन्ट: लोकल कॉल , एस.टी.डी कॉल, आइ.एस.डी कॉल और सस्त्रीय कॉल
Joke 2:
पत्नी ने पति को रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति- 98,
चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?
पति- श्री देवी
पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी...पति बीच में ही बोलता है....अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है...हां उसका नाम आरती है...
पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ...सन्नाटा... पसर गया

Joke 3:
बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में बंगाली बाबा को टिकट चेकर ने पकड़ लिया...और फिर...
टिकट चेकर- टिकट दिखाएं, बाबा?
बाबा- नहीं है।
टिकट चेकर- जाना किधर है?
बाबा- जहां मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ है।
टिकट चेकर- चलिए, अब मैं आपको पहुंचा देता हूं
बाबा- कहां?
टिकट चेकर- जहां, बांसुरीवाले का जन्म हुआ है।
Joke 4:
एक बार पति ने आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करते हुए किचन में जाकर,
चार पीस ब्रेड सेक कर उसपर हरी चटनी लगा कर खा गया
अब बेचारा एक घंटे से चुपचाप बैठा है
पत्नी बार-बार पूछ रही है कि मेंहदी भिगोई थी कहां गई?
Joke 5:
सुरेश- पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी?
टीटी- पांच बजे
सुरेश- लोकल?
टीटी - 9 बजे, आपको जाना कहां है?
सुरेश- कही नहीं, बस पटरी पर लेटकर सेल्फी लेनी है......
Joke 6:
पत्नी (अपने पति से) - ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो
पति- नहीं मुझे बुखार नहीं है
पत्नी- तो डाइजीन ले लो
पति- नहीं मुझे गैस भी नहीं है
पत्नी- तो फिर पुदीनहरा ले लो
पति- नहीं मेरा पेट भी ठीक है
पत्नी- लो कॉम्बिफ्लेम ही ले लो, हाथ-पैर दुखना बंद हो जाएगा
पति- अरे कमाल करती हो, मुझे कुछ नहीं हुआ है, मैं एकदम ठीक हूं, तंदुरुस्त हूं
पत्नी- तो फटाफट उठो, सफाई के साथ बहुत काम करना है......