Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर और अंदर लगी भीड़
- byEditor
- 27 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। प्रभास की मच अवेटेड फिल्म कल्कि एडी 2898 आज 27 जुलाई को दुनिया भर रिलीज हो गई है। इस फिल्मा का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था। बता दें कि फिल्म देखने वाले इस फिल्म को उम्मीदों से कहीं बेहतर बता रहे हैं। थिएटर्स में प्रभास के पोस्टर्स को देखक उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
बताया जा रहा हैं कि कल्कि एडी 2898 प्रभास के करियर का एक बड़ा माइलस्टोन है, जो सभी की उम्मीदों पर खरी उतरने का वादा भी करती दिख रही है। वहीं सोशल मीडिया पर कई ऐसी झलकियां सामने आई हैं जिसमें फैन्स जश्न के मूड में दिख रहे हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है ति ये सिर्फ एक फिल्म का प्रीमियर नहीं था, बल्कि यह प्रभास के डाय हार्ड फैंस और सपोर्टर्स के लिए एक जश्न का पल था। इस दौरान फैंस को हाथ में पोस्टर और बैनर लिए डांस और चीयर करते हुए देखा गया। वैसे बताया जा रहा हैं कि इस फिल्म की कहानी फ्यूचरिस्टिक दुनिया पर बेस्ड है। कहा जा रहा हैैं कि कहानी अनोखी है और सीट से बांधकर रखने वाली है।
pc- www.123telugu.com