Kangana Ranaut: महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को लेकर क्या बोल दिया कंगना ने की फिर से खड़ा हो गया नया विवाद
- byShiv sharma
- 03 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है। कई बार वो विवादित बयान भी दे चुकी हैं और पार्टी उनके बयानों से किनारा भी कर चुकी है, लेकिन वो हैं की मान ही नहीं रही है। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो बुधवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर नया विवाद खड़ा कर दिया। इससे पहले वे किसानों के आंदोलन और वापस लिए जा चुके कृषि कानूनों पर अपनी टिप्पणियों से आलोचना की शिकार हो चुकी है।
अब क्या कह दिया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बार कंगना रनौत ने शास्त्री को उनकी 120 वीं जयंती पर एक पोस्ट के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। इसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा, जिससे वह कई लोगों के निशाने पर आ गईं। कांग्रेस समेत उनकी अपनी पार्टी के कुछ नेता भी उन्हें नसीहत देने लगे। उनका दावा है कि कंगना के पोस्ट से ऐसा महसूस हुआ कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कद को कम आंक रही हैं। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं। धन्य हैं भारत के ये लाल।
कांग्रेस ने साधा निशाना
इस बात को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने गांधी पर भद्दे कटाक्ष के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना को घेरा। श्रीनेत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, महात्मा गांधी की जयंती पर भाजपा सांसद कंगना ने यह भद्दा कटाक्ष किया। गोडसे के उपासक बापू और शास्त्री में भेद करते हैं। क्या नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी की नए गोडसे भक्त को दिल से माफ करेंगे? राष्ट्रपिता हैं, सपूत हैं, शहीद हैं।
pc- hindustan, britannica.com, adda 247