Khatu Shyam: डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, खाटूश्याम कॉरिडोर को लेकर की समीक्षा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी राजस्थान के खाटूश्याम धार्मिक स्थल कॉरिडोर को तेजी से बनाने के लिए कवायद में जुटी है। वैसे इसके लिए पिछले बजट में घोषणा हुई थी और अब फिर से बजट सत्र आते ही सरकार को इसकी याद आ गई है। दिया कुमारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि खाटू श्याम स्थल को मॉडल के रूप में विकसित किया जाए।

उन्होंने कहा कि मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में जन सुविधाओं यथा सड़क, परिवहन, यात्रियों के ठहराव, दर्शनों में सुगमता, भीड़ नियंत्रण सहित विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर एक बेहतर कार्य योजना पर काम किया जा रहा है।

दिया कुमारी ने कहा कि बजट सत्र को लेकर पूरी तैयारी है, सभी वर्गों से सुझावों के आधार पर बजट तैयार किया जा रहा है। राजस्थान में आर्थिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है। बजट घोषणाओं को समय पर पूरा किया गया है।

pc- jansatta