Kim Jong Un: नार्थ कोरिया में टीवी खरीदना भी हैं अपराध, किम से बचकर भागे शख्स ने सुनाई दास्तां, मिलती हैं इसके लिए....
- byShiv
- 08 Mar, 2025

इंटरनेट डेेस्क। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का नाम ही लोगों के होश उडाने के लिए काफी है। उनके फैसलों से हर कोई वाकिफ है, लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि नॉर्थ कोरिया के आम लोग इस तानाशाही में अपनी जिंदगी कैसे गुजारते होंगे? यहा टीवी देखने पर भी रोक है। यह फैसला भी किम जोंग उन की सरकार ही करती है।
खबरों की माने तो उत्तर कोरिया से जान बचाकर भाग निकले एक शख्स ने खुलासा किया है कि टीवी जैसी मनोरंजन से जुड़ी चीजें खरीदने के लिए भी नागरिकों को किस हद तक निगरानी से होकर गुजरना पड़ता है। यहां से भागे एक व्यक्ति ने बातचीत के दौरान बताया है कि कैसे उत्तर कोरिया में टीवी खरीदना भी एक बेहद जटिल काम है।
यहां अधिकारियों को तुरंत पता लग जाता है कि आप टीवी खरीदने वाले हैं। अगर आप उत्तर कोरिया में टीवी खरीदते हैं तो सरकार के अधिकारी आपके घर आते हैं और सभी एंटेना निकाल देते हैं। उन्होंने आगे बताया, “आप सिर्फ एक चीज देख सकते हैं, वह है किम के परिवार से जुड़ी चीजें। बताया कि बाल कटवाने जैसी निजी चीजें भी यहां आप अपनी मर्जी से नहीं करा सकते।
pc- france24