Kim Jong Un: उत्तर कोरिया ने उड़ाई सीमा से लगी सड़कें और रेलवे ट्रैक, सेना में 14 लाख नए सैनिकों की कर रहा भर्ती, क्या कुछ होने वाला हैं बड़ा

By shiv sharma

इंटरनेट डेस्क। दुनिया के कई देश अभी युद्ध से जूझ रहे है। ऐसे में एक और बड़ी खबर हैं और वो ये कि उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की सीमा से लगी सड़कों और रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है। इतना ही नहीं उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि वह अपनी सेना में 14 लाख नए सैनिकों की भर्ती कर रहा है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो किम जोंग उन ने हाल ही में अपने देश के सर्वाेच्च सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग की है। इस महीने के शुरूआत में ही उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाओं को स्थाई तौर पर दक्षिण कोरिया के लिए बंद करने का आदेश दिया था। उत्तर कोरिया का आरोप है कि दक्षिण कोरियाई ड्रोन उसकी राजधानी में देखे गए हैं। 

ऐसे में खबरों की माने तो उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से जुड़ने वाली सभी सड़कों और रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को कहा है कि अगर उसने किसी भी तरह की गलती की तो उत्तर कोरिया की सरकार और शासन को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।

pc- jagran