Kisan Credit Card: जाने कितनी हो चुकी हैं किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट, और कितना लिया जाता हैं आपसे इस पर ब्याज
- byShiv sharma
- 05 Feb, 2025
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार किसानों के लिए कई योजनाओं पर काम करती हैं, ऐसे में एक योजना का नाम हैं किसान क्रेडिट कार्ड योजना। इसका इस्तेमाल करके देश भर के करोड़ों किसान खेती के खर्चे के लिए लाखों रुपए का लोन लेते हैं। हाल ही में 1 फरवरी 2025 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत दिए जाने वाले लोन की लिमिट को बढ़ाने का ऐलान किया।
कर दिया अब इतना लोन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पहले जहां किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 3 लाख रुपये का लोन मिलता था, अब इसमें 2 लाख और बढ़ाकर इसे 5 लाख कर दिया गया है। लेकिन क्या आपको पता है किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके देश भर के करोड़ों किसान खेती के खर्चे के लिए लाखों रुपए का लोन तो ले लेते हैं, लेकिन उसके लिए उन्हें कितना ब्याज चुकाना होता है।
लगता हैं इतना ब्याज
दरअसल किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने वाले किसने को पहले 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर 3 लाख रुपए का लोन दिया जाता था। यह लोन 5 साल के लिए दिया जाता है, लेकिन अगर कोई किसान इस लोन को समय पर चुका देता है तो उसे सरकार की ओर से ब्याज पर भी सब्सिडी जाती है। समय पर लोन चुकाने वाले किसान को सरकार की ओर से 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर 3 प्रतिशम की सब्सिडी जाती है। यानी उसे किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन को 7 की ब्याज दर के बजाए महज 4 प्रतिशत की ब्याज दर से ही चुकाना होता है।
pc- thenewsmill.com
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [abp news]