Knowledge: आखिर, फांसी के पहले कैदी के कान में क्या बोलता है जल्लाद ? क्लिक कर जानें

PC: Newstrack

किसी को फांसी देते समय कई नियम भी फॉलो करने पड़ते है। इसमें फांसी का फंदा, फांसी देने का समय, फांसी की प्रकिया आदि से जुड़ी जानकारी शामिल होती है। भारत में जब किसी अपराधी को फांसी होती है तो जल्लाद कैदी को फांसी देने से पहले उसके कान में कुछ कहता है। इसके बाद कैदी को फांसी दे दी जाती है।

 

जल्लाद फांसी देने से पहले बोलता है कि मुझे माफ कर दो। हिंदू भाई को राम-राम, मुस्लिम को सलाम, हम क्या कर सकते हैं हम तो है हुकुम के गुलाम। इतना बोलकर जल्लाद फांसी का फंदा खींच देता है।

इसके बाद कैदी तब तक हवा में रहता है जब तक उसके प्राण ना निकल जाएं। इसके बाद जल्लाद उसे फंदे से हटा कर नब्ज और धड़कन चेक कर उसे मृत घोषित करता है।