Kolkata rape case: पहली बार संजय रॉय ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान, कहा मैंने बलात्कार और हत्या नहीं की है, मैं निर्दाेष हूं, मुझे फंसाया गया
- byShiv sharma
- 05 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने कोर्ट में पहली बार कैमरे के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। इस दौरान उसने कहा कि वो पूरी तरह से निर्दाेष है उसने इस वारदात को अंजाम नहीं दिया है और उसे फंसाया गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्य आरोपी संजय रॉय ने कोर्ट में कहा, मैंने बलात्कार और हत्या नहीं की है, मैं निर्दाेष हूं, मुझे फंसाया गया है। सरकार ने मुझे फंसाया है। उन्होंने मुझे चुप रहने की धमकी दी है।
सीबीआई रिपोर्ट में क्या
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में संजय रॉय को ही असली अपराधी बताया है। इसके साथ ही इस केस को गैंगरेप की बजाए रेप बताया है, इस चार्जशीट के अनुसार सिविक वालंटियर संजय रॉय ने ही वारदात को अंजाम दिया है, पीड़िता से लिए गया सीमन का सैंपल उससे मैच हो चुका है। सीबीआई ने दावा किया कि सीएफएसएल रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि सीमन संजय रॉय का है। कई भौतिक साक्ष्य, परिस्थितिजन्य साक्ष्य, फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर साबित होता है कि वारदात को उसने ही अंजाम दिया है।
चार्जशीट में हैं उल्लेख
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस चार्जशीट में उल्लेख किया गया है कि 9 अगस्त को क्राइम सीन से मिले छोटे बाल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया था। रिपोर्ट में ये बाल संजय रॉय के बताए गए हैं, इस तरह से देखा जाए तो जो बात कोलकाता पुलिस ने करीब सवा दो महीने पहले कही थी, वही बात सीबीआई ने कही है। करीब 100 गवाहों, 12 पॉलीग्राफ टेस्ट, सीसीटीवी कैमरों, फॉरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन, ईयरफोन और आरोपी के बयान के बाद चार्जशीट फाइल की गई है। इसमें सीबीआई ने भी ये साफ कर दिया है कि ट्रेनी जूनियर डॉक्टर के साथ रेप हुआ था ना कि गैंगरेप।
pc- moneycontrol.com