Lado Protsahana Yojana: राजस्थान में बेटियों को मिलेंगे अब एक लाख रुपए, सरकार देगी इस योजना के....
- byShiv
- 04 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। देश की केंद्र सरकार और राज्य की सरकारें बेटियों के लिए कई योजनाएं चलाती है, जिसका उन्हें लाभ होता है। ऐसे में राजस्थान सरकार की ओर से बेटियों के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। इस योजना के जरिए बेटियों को सरकार आर्थिक सहायता देती है जिसमें पहले जहां बेटियों को सरकार की ओर से 50 हजार रुपये का लाभ दिया जाता था, वहीं अब इस योजना के अन्तर्गत बेटियों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।
सात किस्तों में मिलेंगे पैसे
सरकार सात किस्तों में यह राशि बेटियों को देती है, इस स्कीम के जरिए बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना है और उनके आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देना है। राजस्थान सरकार की इस योजना के तहत पहले 6 किस्तों में राशि दी जाती थी, जिसे अब 7 किस्तों में कर दिया गया है।
ऐसे मिलते हैं पैसे
पहली किस्त बेटी के जन्म पर दी जाती है जिसमें 2500 रुपये दिए थे, उनके बाद दूसरी किस्त भी 2500 रुपये की दी जाती थी जो टीकाकरण के बाद मिलती है, तीसरी किस्त 4000 रुपये की स्कूल में एडमिशन लेने पर मिलती है, चौथी किस्त क्लास सिक्स्थ में एडमिशन लेने पर मिलती है जो 5000 रुपये की होती है, पांचवी किस्त 10वीं क्लास में एडमिशन लेने पर 11000 रुपये की मिलती है,छठी किस्त 25000 रुपये की जो 12वीं में एडमिशन लेने पर मिलती है, सातवीं किस्त 50000 रुपये की होती है जो ग्रेजुएशन के बाद और 21 साल की उम्र के बाद मिलती है।
pc- news18 hindi