Loan Application: आपके लोन एप्लीकेशन भी हो रही है बार बार रिजेक्ट तो करले ये सुधार, तुरंत मिलेगा लोन
- byShiv sharma
- 20 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश में हर किसी को लोन की आवश्यक्ता होती है। कोई घर के लिए लेेता हैं तो कोई कार के लिए। ऐसे में आप भी अगर लोन लेना चाह रहे हैं और आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करते है यानी के एप्लीकेशन लगाते है और वो बार बार रिजेक्ट हो जाती है तो आज आपको उसका कारण बता रहे है। अगर आप कुछ चीजों में सुधार कर लेंगे तो आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट नहीं होगी।
समय पर ईएमआई नहीं भरना
आप पहले भी लोन ले चुके है और आपने समय पर अगर बैंक की ईएमआई नहीं भरी तो बैंक आपको लोन देने से पहले दस बार सोचता है। साथ ही कई बार आपकी इनकम और लोन की राशि के बीच कोऑर्डिनेशन नहीं बैठ पाता है। इस कारण भी आपकी ऐप्लीकेशन रद्द होती है।
आवेदन में सही जानकारी भरें
इसके साथ ही एप्लीकेशन में गलत जानकारी देने पर भी बैंक उसे खारिज कर देता है। आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आपको अपनी सारी डिटेल्स सही भरें।
pc- zee business