Lok Sabha Elections 2024: सेम पित्रोदा के बाद अब अधीर रंजन चौधरी ने खड़ी की कांग्रेस के लिए मुसीबत, दे दिया ये बड़ा बयान
- byShiv sharma
- 10 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के लिए उसके नेता ही परेशानी बनते जा रहे हैं, हर दिन कोई ना कोई ऐसा बयान दे देते हैं जो पार्टी के लिए ही मुसीबत बन जाता है। ऐसे में हाल ही में सैम पित्रोदा के बयान से हलचल मची थी और पार्टी को उनसे इस्तीफा लेना पड़ा था। उन्होंने भारत के पूरब में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं पर बयान दिया था।
वहीं अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी टिप्पणी कर डाली है। उन्होंने कहा हमारे पास प्रोटो ऑस्ट्रेलॉइड्स...मोंगोलॉइड...नेग्रिटो हैं। इसको लेकर पीएम मोदी और बीजेपी ने अब अधीर रंजन को लपेट लिया है। इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीएम ने कहा त्वचा के रंग के आधार पर भारतीयों का अपमान किया जा रहा है।
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, हम प्रोटो ऑस्ट्रेलॉइड्स, मोंगोलोइड्स, और नेग्रिटो समूह के लोग हैं। हमारे देश की डेमोग्राफी में क्षेत्रीय विशेषताएं अलग हैं। उन्होंने पित्रोदा का नाम लिए बिना कहा कि ये उनकी राय है। लेकिन ये सही हैं कुछ लोग गोरे हैं और कुछ काले है। अधीर रंजन चौधरी का बयान पित्रोदा की नस्लवादी टिप्पणियों के बचाव की कोशिश के रूप में देखा गया। बीजेपी ने इसकी निंदा की है। वहीं शहजाद पूनावाला ने कहा कि, इससे पता चलता है कि शब्द सैम पित्रोदा के हैं और सोच कांग्रेस की है। भारतीयों को श्नेग्रिटोश् कहना... क्या यह सैम पित्रोदा पर एक व्यंग्य की टिप्पणियों को उचित ठहराया जा रहा है? क्या इसीलिए कांग्रेस उन्हें बर्खास्त नहीं किया? क्या वे अधीर को बर्खास्त करेंगे... जिन्होंने पहले द्रौपदी मुर्मूजी को राष्ट्रपत्नी कहा था?
pc- www.business-standard.com