Lok Sabha Elections 2024: सूरत के बाद इंदौर में भी कांग्रेस को झटका, प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस, भाजपा में हुआ शामिल

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बीच सूरत के बाद कांग्रेस के साथ में इंदौर में भी खेला हो गया। यहां पर भी कांग्रेस के प्रत्याशी ने नामांकन वापस ले लिया हैं। जी हां लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग से कुछ दिन पहले सूरत में जैसे कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने से बीजेपी प्रत्याशी की ऐतिहासिक निर्विरोध जीत हो गई थी। अब मध्य प्रदेश के इंदौर में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो यहां कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने खुद ही अपना नामांकन वापस ले लिया और वे अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जो कि कांग्रेस के लिए बड़ा झटका  है। क्योंकि इंदौर में नॉमिनेशन की डेट अब निकल चुकी है और ऐसे में पार्टी अब यहां से किसी और को भी टिकट नहीं दे सकती है। दिलचस्प बात यह है कि इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेने के लिए इंदौर के कलेक्टरेट ऑफिस में, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी विधायक रमेश मंदोला के साथ गए थे।

खबरों की माने तो वे नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी दफ्तर पहुंचे और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ले ली। गौरतलब है कि बीजेपी ने इंदौर से मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को टिकट दिया है। लेकिन सामने खड़े कांग्रेस प्रत्याशी बने नामांकन वापस लेकर कांग्रेस को झटका दे दिया है। बता दें कि इस बड़े घटनाक्रम की जानकारी मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया से दी है।

pc- ndtv mpcg