Lok Sabha Elections 2024: आज जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट! राहुल गांधी इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
- byEditor
- 08 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समित की बैठक गुरूवार को हो चुकी है। इसके बाद कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट आज आने की पूरी उम्मीद हैं। माना जा रहा हैं की आज पार्टी अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी और इस लिस्ट में लगभग 100 लोगों के नाम होंगे। अगर आज किसी कारणवश लिस्ट नहीं आती हैं तो फिर आने वाले एक से दो दिनों में ये लिस्ट आ जाएगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल, राजस्थान, यूपी और कई अन्य राज्यों में करीब 100 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। सूत्रों के मुताबिक इन उम्मीदवारों में केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी का नाम भी शामिल है।
बता दें की इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, चुनाव समिति में शामिल कई अन्य नेता, संबंधित राज्यों के प्रभारी और वरिठ नेताओं ने शिरकत की। खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में विचार-विमर्श के दौरान 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 100 लोकसभा सीटों पर चर्चा की गई।
pc- CG24 news