Lok Sabha Elections 2024: तीसरे टर्म में मोदी बने प्रधानमंत्री तो मंत्रालयों की संख्या में हो सकती हैं कटोती, पेंशन बढ़ाने पर होगा जोर

इंटरनेट डेक्स। लोकसभा चुनाव 2024 में सरकार किस की बनेगी ये तो तय नहीं हैं, लेकिन भाजपा पूरी तरह से आश्वस्त हैं की उसकी तीसरी बार भी सरकार बनने जा रही है। ऐसे में सरकार भाजपा की बनते ही काम भी उसी रफ्तार के साथ आगे बढ़ेगा जो अभी चल रहा है। ऐसे में अधिकारी भी इस बात को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो देश के टॉप अधिकारी भी नई सरकार के लिए कार्य योजना बनाने में जुट गए है। ऐसे में चर्चा हैं की अगर पीएम मोदी  तीसरी बार कमान संभालते हैं तो इस बात की संभावना है कि इस बार मंत्रालयों की संख्या में कमी की जा सकती है। वर्तमान में कुल 54 मंत्रालय हैं।

इसके साथ ही इस महीने कैबिनेट सचिव द्वारा बुलाई गई बैठकों के दौरान चर्चा किए जाने वाले एक मसौदा पत्र में 2030 तक पेंशन लाभ के साथ वरिष्ठ नागरिकों की हिस्सेदारी को 22 प्रतिशत से दोगुना कर 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है।

pc- jansatta