Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के कई भाजपा नेताओं की हरियाणा में लगी इस काम में ड्यूटी, पूनिया ने दी जिम्मेदारी

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए अब हरियाणा में सियासत जमने लगी है। नेताओं को चुनवों के लिए जिम्मेदारी दी जा रही है। ऐसे में राजस्थान के कई सांसदों और विधायकों की भी यहा ड्यूटी लग चुकी है। जी हां पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से रैली के लिए समय मांगा है। बता दें की मंगलवार को राजस्थान के 15 नेता रोहतक स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां लोकसभा चुनाव में हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया ने बैठक लेकर ड्यूटी तय की हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बैठक में लोकसभा चुनाव समिति के प्रदेश संयोजक सुभाष बराला व प्रदेश संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा भी मौजूद रहे। डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि हरियाणा के आसपास लगते राजस्थान क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता भी प्रदेश भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य करने के लिए उत्सुक हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक सुभाष बराला ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बुधवार को हिसार में पार्टी प्रत्याशी रणजीत चौटाला नामांकन करेंगे। साथ में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल रहेंगे। अंबाला में बंतो कटारिया का मुख्यमंत्री नायब सैनी व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत नामांकन कराएंगे। तीन मई को रोहतक में अरविंद शर्मा का नामांकन मुख्यमंत्री नायब करवाएंगे। नामांकन के बाद चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में बड़े नेताओं की रैलियां भी होंगी। इसके लिए पार्टी की प्रदेश इकाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ साथ सभी बड़े मंत्रियों से समय मांगा है।

pc- abp news