Lok Sabha Elections 2024: पायलट ने राजस्थान ही नहीं एमपी के लिए भी कर दी भविष्यवाणी, बता दिया कांग्रेस जीतेगी कितनी सीटें
- byShiv sharma
- 26 Apr, 2024

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट चुनाव प्रचार के लिए पूरे देश में घूम रहे है। राजस्थान में दो दिन पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका हैं और आज मतदान के बाद राजस्थान में चुनाव भी खत्म हो जाएगा। यहां की कुल 25 सीटों पर आज वोटिंग हो जाएगी। 12 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी हैं तो 13 सीटों पर आज हो जाएगी। ऐसे में अब सचिन पायलट स्टार प्रचारक होने के नाते देश के अन्य राज्यों में भी प्रचार कर रहे है।
इसी कड़ी में पायलट ने मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। बता दें की एमपी में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। सचिन पायलट का कहना है कि बीजेपी के पुराने वादों और जुमलों से लोग तंग आ गए हैं और लोगों को कांग्रेस पर भरोसा है। ऐसे में यहां भी कांग्रेस को सीटे मिलेगी। सचिन पायलट ने एक बार फिर दोहराया कि पहले चरण के चुनावों के बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई है।
मध्य प्रदेश में प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बदलाव का माहौल है। लोग अब बीजेपी के पुराने वादों और जुमलों से तंग आ चुके हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आगे कहा कि वही पुराने वादे, वही पुराने जुमले. पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी घबरा गई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी से ज्यादा सीटें कांग्रेस जीतेगी। बता दें की एमपी में तीसरे चरण में 7 मई को विदिशा, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल और राजगढ़, बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान होगा।
pc- www.swadeshnews.in