Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी 14 मई को कर सकते हैं नामांकन दाखिल, उसके पहले करेंगे 10 किलोमीटर लंबा रोड शो

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए पीएम मोदी इस समय खूब प्रचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने खुद का नामांकन दाखिल नहीं किया है। जबकी भाजपा की पहली लिस्ट में पहला नाम उनका ही था। हालांकि उनकी सीट पर चुनाव लेट हैं तो वो नामांकन भी लेट ही दाखिल करेंगे। ऐसे में अब मोदी के के नामांकन की डेट भी सामने आ गई है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं और वो जहां तक हैं 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करने वाले है। बताया जा रहा हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी मई महीने के दूसरे सप्ताह में वाराणसी पहुंचेंगे और संभावित तारीख के अनुसार वह 12 से 14 मई के बीच निर्धारित दिन नामांकन दाखिल करेंगे। 

उसके पहले भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के एक मेगा रोड शो की भी भव्य रूप में तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम 13 मई को वाराणसी पहुंचकर एक लंबा रोड शो करेंगे, जो तकरीबन 9 से 10 किलोमीटर का होगा। जिसे भव्य बनाने की तैयारी चल रही है।

pc- naidunia