Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार किया नामांकन दाखिल, कई दलों के नेता भी पहुंचे

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन आज दाखिल कर दिया है। मंगलवार को पीएम मोदी ने वाराणसी में काल भैरव के दर्शन करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रधानमंत्री के नामांकन के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई पार्टियों के बड़े नेता मौजूद रहे।

बता दें की पीएम मोदी के नामांकन से पहले सोमवार को पांच किमी का रोड शो हुआ।  उसके बाद आज वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वाराणसी में गेस्ट हाउस से निकलने के बाद पीएम मोदी सीधे दशाश्वमेध घाट पहुंच। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। 

इस बीच नामांकन कार्यक्रम शामिल होने वाले नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया। पहले आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी के चीफ चंद्रबाबू नायडू वाराणसी पहुंचे। इसके बाद दूसरे नेताओं के आने का क्रम शुरू हो गया। कुछ देर बाद गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय, मंत्री रामदास अठावले, चिराग पासवान, पशुपति पारस भी वाराणसी पहुंच गए।  वहीं, दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी काल भैव मंदिर के लिए रवाना हो गए। यहां दर्शन करने के बाद वह सीधे नामांकन करने के लिए वाराणसी के डीएम ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया।

pc- newsx