Lok Sabha Elections 2024: अमेठी से 2 मई को नामांकन करेंगे राहुल गांधी! शुभ मुहूर्त का इंतजार
- byShiv
- 26 Apr, 2024

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल की वायनाड सीट पर आज वोटिंग हो रही हैं और ऐसे में उनकी हार जीत का फैसला तो चार जून को होगा, लेकिन उनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। इसके साथ ही चर्चा हैं की उनकी किस्मत एक और जगह से ईवीएम में कैद हो सकती हैं और वो हैं अमेठी।
जी हां चर्चा हैं की राहुल गांधी एक बार फिर से अमेठी से चुनाव लड़ सकते है। शीर्ष नेतृत्व से संकेत मिलने के बाद स्थानीय कांग्रेस कमेटी सक्रिय हो गई है। कांग्रेस कार्यालय पर वरिष्ठ नेताओं की लगातार बैठकें हो रही हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार या शनिवार को राहुल गांधी की टीम अमेठी आ जाएगी।
बता दें की दअमेठी में शुक्रवार से नामांकन शुरू हो जाएगा लेकिन भाजपा के अलावा किसी भी पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा यहा से नहीं की है। बता दें की इस सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ते आए हैं, लेकिन वो पिछली बार 2019 में यहा से चुनाव हार गए थे और दूसरी सीट वायनाड से चुनाव जीते थे। ऐसे में अब फिर से चर्चा हैं की 26 अप्रैल के बाद इस सीट पर पार्टी प्रत्याशी की घोषणा कर देगी। खबरें तो यह भी हैं की राहुल गांधी 2 मई को यहां से नामांकन दाखिल कर सकते है।
pc- aaj tak