Lok Sabha Elections 2024: सचिन पायलट का दावा, इस बार इंडिया गठबंधन करने जा रहा ये कमाल, बता दिया कितनी सीटे जीत रहे
- byShiv
- 16 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का दौर है और नेता प्रचार प्रसार में लगे है। ऐसे में नेता एक दूसरे को निशाने पर नहीं ले तो फिर क्या चुनाव प्रचार। इसके साथ ही नेता लगातार अपनी अपनी पार्टी की जीत का दावा भी कर रहे है। ऐसे में सचिन पायलट ने भी इंडिया गठबंधन की सीटों की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। जी हां पायलट ने बता दिया की इस बार कितनी सीटे जीत रहे है।

पायलट का दावा
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी को राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में बीजेपी से ज्यादा सीटें मिलेंगी। छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि 2019 के बाद लोकसभा चुनाव से एक बड़ा बदलाव आया है। हालांकि ये तो 4 जून को ही पता लग सकेगा की कितना बदलाव आया हैं और कितना नहीं।

पायलट कर रहे हैं पार्टी का प्रचार
बता दें की राजस्थान में जहां 25 लोकसभा सीटें हैं, तो वहीं छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं। पिछली बार कांग्रेस को राजस्थान में कोई सीट नहीं मिली थी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को केवल दो सीटें मिली थीं। वहीं सचिन पायलट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए उत्तर प्रदेश के रायबरेली में प्रचार करते हुए कहा कि बीजेपी पर धर्म के नाम पर वोट मांगने का काम करती है। आगे सचिन पायलट ने कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगना बिल्कुल गलत बात है।
pc- tv9, aaj tak,www.financialexpress.com