Lok Sabha Elections 2024: शाह का बड़ा बयान, सत्ता में आया इंडिया गठबंधन तो राम मंदिर पर लग जाएगा बाबरी नाम का ताला

इंटरनेट डेस्क। लोेकसभा चुवानों के इस मौसम में अगर नेता एक दूसरे में कमी नहीं निकाले और अपनी अपनी जीत के दावें नहीं करें तो फिर चुनाव चुनाव नहीं रह जाता है। ऐसे में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो अयोध्या के राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा दिया जाएगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमित शाह यूपी में प्रचार कर रहे थे और उन्होंने खीरी सीट से भाजपा उम्मीदवार अजय मिश्रा टेनी के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के एक बयान का जिक्र किया। कहा कि रामगोपाल यादव राम मंदिर को बेकार बताते हैं। जरा भी गलती की तो ये लोग राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा देंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कांग्रेस पर राम मंदिर के मुद्दे को 70 साल से लटका कर धोखा देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि नरेन्द्र मोदी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने पांच साल में केस भी जीता। भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्री राम कर दिया। शाह ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण विपक्ष के सभी नेताओं को दिया गया लेकिन वह नहीं गए क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरते हैं। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि अगर चुनावों में कोई गलती हुई तो फिर से राम मंदिर पर ये लोग बाबरी नाम का ताला लगा देंगे।

pc-ndtv