Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के सीएम भजनलाल से अब इस राज्य में चुनाव प्रचार करवाएगी पार्टी, बनाई ये रणनीति
- byShiv sharma
- 06 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव राजस्थान में समाप्त हो चुके हैं और उसके साथ ही अब अन्य राज्यों में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान जारी है। ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा भी अब अन्य प्रदेशों का दौरा करने में लगे है। ऐसे में सीएम भजनलाल आज से 3 दिन के हैदराबाद दौरे पर रहेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने आज से सीएम सिकंदराबाद में प्रत्याशी जी किशन रेड्डी के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके बाद मंगलपार को गगनपहाड़ एक्स रोड सिग्नल, शमशाबाद में चाय पे चर्चा करेंगे। चेवेल्ला लोकसभा प्रत्याशी श्री कोंडा विश्वेश्वरा रेड्डी के समर्थन में चाय पे चर्चा होगी।
उसके बाद शाम 7 बजे मेडचल मलकजगिरी में एनजेआर केएलआर मैदान में प्रवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। मलकजगिरी लोकसभा प्रत्याशी ऐटला राजेंदर के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके बाद आठ मई को जयपुर आएंगे।
pc- hindustan