Lok Sabha Elections 2024: यूपी कांग्रेस ने राहुल को माना अमेठी से प्रत्याशी! पोस्टर के बाद गरमाई सियासत

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का प्रचार प्रसार जोरो पर हैं, लेकिन राहुल गांधी अभी अपने पुराने चुनावी क्षेत्र में नहीं पहुंचे है। जी हां राहुल गांधी अभी अमेठी प्रचार के लिए भी नहीं पहुंचे हैं और इसका कारण यह हैं की पार्टी ने यहां से किसी को उम्मीदवार ही नहीं बनाया है। वैसे राहुल गांधी ही यहां से चुनाव लड़ते आए हैं, लेकिन पिछले चुनाव में उन्होंने वायनाड से जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस बार अभी तक कांग्रेस ख्ने किसी को भी यहां से प्रत्याशी नहीं बनाया है।

लेकिन खबरें यह हैं की अमेठी जिले के वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ जनता भी कांग्रेस प्रत्याशी का इंतजार कर रही है। फिलहाल अटकलें यही हैं की 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग के बाद राहुल गांधी अमेठी आएंगे। लेकिन इस बीच अमेठी के कांग्रेस कार्यालय में एक पोस्टर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और पोस्टर में लिखा गया है ‘राहुल बिन अमेठी सून’. वहीं जब इस पोस्टर को लगाने वाले नेता अवनीश मिश्र से बात की गई तो उन्होंने कहा राहुल गांधी अमेठी आएंगे और यहीं से चुनाव लड़ेंगे।

खबरों की माने तो कार्यकर्ताओं का मानना हैं की अमेठी सीट से राहुल गांधी की ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने कहा कि जैसे माता-पिता के बिन पुत्र अधूरा रहता है, वैसे राहुल गांधी के बिना अमेठी अधूरी है। बता दें की यहां से भाजपा ने फिर से स्मृति ईरानी को ही टिकट दिया हैं और भाजपा की पहली लिस्ट में ही उनका नाम था। ऐसे में वो यहां घूमघूम कर प्रचार कर रही हैं और कांग्रेस अभी प्रत्याशी का इंतजार कर रही हैं।

pc- jansatta