Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में 88 सीटों के लिए 13 राज्यों में आज हो रहा मतदान, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का आज दूसरा चरण हैं और इस चरण को लेकर आज वोटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग आज शाम को 6 बजे तक चलने वाली है। मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है। इसका कारण गर्मी भी हैं। ऐसा इसलिए की सुबह सुबह ठंड के मौसम में ही लोग मतदान कर फ्री होना चाहते है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आल लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कई दिग्ग्जों की किस्मत का फैसला होना है। कुछ हाई-प्रोफाइल नामों में कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी और शशि थरूर शामिल हैं, जो क्रमशः केरल के वायनाड और तिरुवनंतपुरम से मैदान में है। वहीं दक्षिणी राज्य की सभी 20 सीटों पर आज मतदान है। 

वैसे आपको ये भी बता दें कि दूसरे चरण में 89 सीटों पर मतदान होना था लेकिन मध्य प्रदेश की बैतुल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में मतदान होगा। 

वैसे आज के चुनाव में अगर प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी (वायनाड, केरल), भाजपा के तेजस्वी सूर्या (बैंगलोर दक्षिण, कर्नाटक), हेमा मालिनी और अरुण गोविल (दोनों उत्तर प्रदेश से), ओम बिड़ला (कोटा, राजस्थान), कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के भाई डीके सुरेश (बैंगलोर ग्रामीण, कर्नाटक), कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (मांड्या, कर्नाटक) चुनाव मैदान में उतरे है।

pc- hindustan