Lok Sabha Elections 2024: पांचवे चरण में भी सुस्त रहा मतदान, बढ़ी राजनीतिक पार्टियों की टेंशन

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा हैं और सोमवार को देश के 8 राज्यों में 49 सीटों पर वोटिंग हुई। इस वोटिंग में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम को 6 बजे तक जारी रहा। लेकिन इस बार भी मतदान प्रतिशत कम ही रहा। ऐसे में फिर से सत्ता में बैठी पार्टी को फिर से टेंशन ने घेर लिया है। हालांकि शुरूआत के दो चरणों में भी वोटिंग प्रतिशत कम ही रहा था। 

किस किस की किस्मत लगी थी दाव पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के तहत देश के 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ है। पांचवा चरण कई मायनों में अहम भी है। इस चरण में केंद्र सरकार के पांच दिग्गज मंत्रियों की साख दांव पर है। इसके साथ ही ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ है। इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दावं पर लगी हुई थी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम प्रमुख है।

कितने प्रतिशत रहा मतदान
बता दें की पांचवें चरण के चुनाव में 60.48 प्रतिशत मतदान हुआ । बिहार- 52.60 प्रतिशत जम्मू और कश्मीर- 54.49 प्रतिशत झारखंड- 63.00 प्रतिशत लद्दाख-67.15 प्रतिशत महाराष्ट्र- 48.88 प्रतिशत ओडिशा- 60.72 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश-57.79 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल- 73.00 प्रतिशत मतदान हुआ। ऐसे में अब दो चरणों का मतदान और शेष रहा है। इन चरणों में एक बार फिर से राजनीतिक पार्टिया मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की कोशिश करेगी।

pc- tv9