Lok Sabha Elections 2024: सातवें और अंतिम चरण के लिए कौन कौन दिग्गज हैं मैदान में, डाल ले आप भी एक बार नजर

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए कल आखिरी के चरण का मतदान होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी है, प्रचार प्रसार थम चुका हैं और अब केवल आज प्रत्याशी घर घर जाकर लोगों से मतदान की अपील कर सकते है। ऐसे में 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी और इसके लिए कौन कौन बड़े प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत दाव पर लगी हैं आज उनके बारे में भी जान लेते है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से मोदी साल 2014 से चुनाव लड़ रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निर्वाचन क्षेत्र है। कांग्रेस पार्टी ने तीसरी बार वाराणसी से अजय राय को मैदान में उतारा है।

अनुराग ठाकुर
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मैदान में हैं। इस सीट से कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा केंद्रीय मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

अभिषेक बनर्जी 
ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी ने पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से अभिषेक बनर्जी को चुनावी मैदान में उतारा है।

कंगना रनौत 
बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतारा है, कंगना कांग्रेस के गढ़ मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ मैदान में है।

रवि किशन 
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सीट से बीजेपी ने रवि किशन को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार काजल निषाद चुनाव लड़ रही हैं।

मीसा भारती
बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती मैदान में हैं। यहां से 2014 रामकृपाल यादव ने मोदी लहर में मीसा भारती को हराया था।

इसके अलावा भी 51 सीटों पर और भी प्रत्याशी मैदान में है। ये सब एनडीए गठबंधन से तो कोई इंडिया गठबंधन से मैदान में है। इसके पहले हो चुके 6 चरणों के चुनाव में भी कई दिग्गजों कि किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है और बाकी बचे हुए उम्मीदवारों कि किस्मत 1 जून को इवीएम में कैद हो जाएगी और 4 जून को पता लगेगा की कौन मैदान में बाजी मारने में सफल रहा है। 

pc- hindustan,dd news,ndtv,bhaskar, aaj tak