Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह ने क्यों कहा कि अरविंद केजरीवाल के लिए हैं बुरी खबर? 2029 के बाद भी मोदी ही करेंगे भाजपा का....

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का मौसम हैं और नेता लगातार प्रचार प्रसार करने में जुटे है। ऐसे में एक बड़ी बात सामने आई हैं और वो ये की 2029 तक पीएम मोदी की देश का नेतृत्व करेंगे। जी हां यह बात हम नहीं कह रहे हैं, यह बात देश के गृहमंत्री और पार्टी के चाणक्य अमित शाह ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कही है। शाह ने बातचीत में अरविंद केजरीवाल के आरोपों का जवाब दिया है। 

क्या कहा अमित शाह ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमित शाह ने कहा कि मोदी 2029 तक पीएम बने रहेंगे। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल के लिए मेरे पास बुरी खबर है, 2029 के बाद भी पीएम मोदी हमारा नेतृत्व करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे’ वाले बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, वे केवल 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।

केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर क्या बोले 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर कहा, मेरा मानना है कि यह कोई नियमित फैसला नहीं है। इस देश में बहुत से लोग मानते हैं कि केजरीवाल को विशेष ट्रीटमेंट दी गई है। 

केजरीवाल ने क्या दिया था बयान
केजरीवाल ने रैली में कहा था कि अगर बीजेपी जीत जाती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे पांच साल तक नहीं रहेंगे, वो रिटायरमेंट ले लेंगे, क्योंकि उनकी उम्र हो गई है। बीच में ही पीएम मोदी, अमित शाह को प्रधानमंत्री बना देंगे।

pc- hindustan, economictimes.indiatimes.com, aaj tak