Lok Sabha Elections 2024: सीएम भजनलाल को क्यों कहना पड़ा कि पीएम मोदी वही कहते हैं जो वे करते हैं नहीं तो....

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के दौरान प्रचार प्रसार का काम जोरो पर चल रहा है। इस बीच राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार प्रचार प्रसार करने में जुटे है। ऐसे में राजस्थान भाजपा के नेता भी कहा पीछे रहने वाले है। यहां से भी भाजपा के नेता दूसरे राज्यों में प्रचार प्रसार करने में जुटे है। इन नेताओं में सीएम भजनलाल का नाम भी है। वो पार्टी के स्टार प्रचारक भी है। ऐसे में वा ेअब पंजाब में प्रचार प्रसार कर रहे है। 

होशियारपुर में कही ये बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा ने अब पंजाब के होशियारपुर में जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के समर्थन में जनता से वोट डालने की अपील की। वहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की। बता दें की राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा अब तक कई राज्यों में चुनाव प्रचार कर चुके है। जिनमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्य शामिल है। 

पीएम मोदी के लिए क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी पर लोगों के भरोसे को लेकर एक बार फिर कहा कि पीएम की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। सीएम ने पंजाब के होशियारपुर में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोगों ने दो बार पीएम नरेन्द्र मोदी पर भरोसा जताया और उनके कार्यकाल की उपलब्धियां सबके सामने हैं। सीएम ने कहा कि मोदी वही कहते हैं जो वे करते हैं और वही करते हैं जो वे कहते हैं।

pc- aaj tak