Lok Sabha Elections 2024: सीएम भजनलाल ने क्यों कहा ऐसा कि कांग्रसियों के दिमाग का मानसिक दिवालियापन दिख रहा हैं

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बीच में अगर नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप ही नहीं लगाएंगे तो फिर चुनाव अधूरा रह जाएगा। ऐसे में कोई भी पीछे नही हैं और हर कोई अपनी अपनी जीत के साथ ही दूसरों में कमी निकालने में नहीं चूक रहे है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। बता दें की भजनलाल इन दिनों महाराष्ट्र के दौरे पर हैं और यहा सीएम ने पुणे में कांग्रेस पर निशाना साधा हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश की जनता विश्वास कर रही है। उन्होंने 10 वर्ष के कार्यकाल में देश का विकास, गरीब कल्याण, सीमाओं की सुरक्षा, दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने जैसे अच्छे काम किये है। वहीं आगे कहा कि आंध्रप्रदेश में गठबंधन के तहत हम बड़ी संख्या में सीटें जीतेंगे और 4 जून को 400 पार का सपना पूरा होगा। 

वहीं कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर भी सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रसियों के दिमाग का मानसिक दिवालियापन दिख रहा है, इसलिए वह चुनाव में कुछ भी बोल रहे हैं। कांग्रेस को देश की चिंता नहीं है, वह सिर्फ परिवार की चिंता करती है। इस कारण कांग्रेस पार्टी किसी से भी समझौता कर सकती है। कांग्रेस के लोग हमेशा देश और समाज को तोड़ने की बात करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जनता के साथ अब तक सिर्फ धोखा किया है। कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार हुआ और जनता ने आतंकवाद और नक्सलवाद को देखा।

pc- rajasthantak